बिहार से सोमवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। सीमांचल में ट्रेन हादसा हुआ है। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके में ये हादसा हुआ है। PTI के मुताबिक, अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 60 घायल हैं।
सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खड़ी ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट न्यू जलपाईगुड़ी से खुली थी। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन में टक्कर मार दी।
इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है। इधर, घटना को लेकर रेलवे अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। लेकिन रेलवे सूत्रों ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से रिलीफ ट्रेन घटना स्थल की तरफ रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा कि हादसा काफी बड़ा है। कई लोग घायल हुए हैं।
ईस्टर्न रेलवे के CPRO के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन के आखिरी में दो पार्सल और एक SLR कोच लगे हुए थे। इसमें कोई पैसेंजर नहीं था। दो लोको पायलट और एक गार्ड समेत 8 लोगों की मौत हुई है। ट्रेन के 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन के फिटनेस टेस्ट के बाद सियालदह रवाना किया जाएगा। सिंगल लाइन पर ट्रेन सविर्स शुरू कर दी गई है।