मुंगेर:
मुंगेर और जमालपुर के मध्य सफियाबाद में बना है मुंगेर हवाई अड्डा और इस हवाई अड्डा से मुंगेर वासी हवाई यात्रा कर सके इसको ले हमेशा आंदोलन सहित आवाज उठती रही है । साथ ही मुंगेर एक योग नगरी तो दूसरा पर्यटन क्षेत्र भी है जहां विदेशी शैलानियों का आना जाना लगा रहता है । साथ ही पूल बन जाने के कारण खगड़िया बेगूसराय जिला भी अब मुंगेर के टच में आ गए है । एसे में मुंगेर हवाई अड्डा अगर शुरू हो जाता है तो मुंगेर बिहार के अन्य जिले जहां हवाई सेवा शुरू हो चुका है की तरह और विकास कर सकता है। कई सालों से मात्र इस ले प्रयास ही हुआ कभी हवाई अड्डा में 8 करोड़ की लागत से रनवे बना दिया गया जहां हवाई जहाज तो नही उतरा पर लोग वहां वाहन चलाना शुरू कर दिए और इस हवाई अड्डे पे यदा कदा राजनेता उड़न खटोला से जरूर उतरते है पर अब मुंगेर वासियों को एक उम्मीद जगी जब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उड़न खटोला से उसी हवाई अड्डा में उतरे सम्राट चौधरी और मीडिया से बात चित के दौरान कहा की मुंगेर हवाई अड्डा में जो रनवे है वो काफी छोटा है वो इसको ले प्रयास करेगें की रनवे को बड़ा कर घरैलु उड़ान के लिए हवाई अड्डा को तैयार किया जाय ताकि यहां से डोमेस्टिक प्लेन सेवा शुरू हो सके । जिसको ले मुंगेर के लोगों में एक आस जगी । लोगों ने बताया की मुंगेर मे हवाई सेवा शुरू होने के बाद मुंगेर पर्यटन के साथ साथ व्यापार में भी वृद्धि होगा । उपमुख्यमंत्री जी ने अगर आश्वासन दिया तो इसे अमल में भी लाए और अपने इसी कार्यकाल में वे इसका शिलान्यास करवा दें तो यह एक बेहतर कदम होगा क्यों की आज तक राज नेता सिर्फ आश्वासन दिए पर किसी ने इस पर पहल नहीं किया।