पटना: बिहार में एनडीए सरकार की ओर से बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव विधान सभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए है। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्धारित समय सीमा खत्म, नहीं हुआ दूसरा नामांकन पत्र दाखिल। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत एनडीए के अन्य नेता रहे मौजूद।
एक नजर, नन्द किशोर यादव का पॉलिटिकल करियर
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव निर्विरोध चुने गए है। लेकिन नन्द किशोर यादव के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 15 फरवरी को होगी। नंदकिशोर यादव के पॉलिटिकल करियर की बात करे तो वो 1978 में पहली बार पटना नगर निगम चुनाव में पार्षद बने थे। 1982 में पटना के उपमहापौर बने। 1983 में बीजेपी के पटना महानगर अध्यक्ष बनाए गए। 1990 में बिहार बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किए गए।1995 में नंदकिशोर यादव पटना के पूर्वी क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़े और विधायक बने।पटना साहिब विधानसभा सीट से नंदकिशोर यादव बीजेपी के टिकट पर लंबे समय से चुनाव जीतते रहे हैं। एनडीए की सरकार में वे कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं।