पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जी के द्वारा पटना में स्थानीय रहने वाले सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक बैठक हुई. बिहार में हुए उपचुनाव में NDA को मिली जबरदस्त सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी. इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा कि उपचुनाव मैंने जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वो काबिलिया तारीफ है. इसके लिए मैं दिल से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हु. साथ ही NDA के सभी घटक दल के नेताओं उपेन्द्र कुशवाहा जी,चिराग पासवान जी,विजय सिन्हा जी,सम्राट चौधरी जी आदि सभा शीर्ष नेताओं जो अपना जिम्मेदारी बेखूबी निभाया. साथ ही अपने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षण मंझी जी को धन्यवाद देते हुए अपने महागठबंधन को जिस तरीके से जनता तक पहुंचाया वो बहुत ही कबीले तारीफ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यों का आज भी बिहार की जनता में जलवा कायम है. NDA के कार्यकर्ताओं और नेताओं में एक अलग प्रकार का उमंग है, आने वाले आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 में NDA के 225 सीटे जीतेंगी. कार्यक्रम में राजेश्वर मांझी, अविनाश कुमार, रत्नेश पटेल, प्रो डी एन सिंह, कमाल परवेज, गीता पासवान, धर्म सिंह, सुनीता अशोक, पूनम सिंह, चंदन ठाकुर, रविंद्र शास्त्री, हाशमी साहब, अनिल रजक, श्रवण कुमार और NDA के सभी गठन दल के नेताओं उपेन्द्र कुशवाहा जी, चिराग पासवान जी, विजय सिन्हा जी, सम्राट चौधरी जी आदि सभी शीर्ष नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.