पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के मामले को लेकर एनडीए की ओर से आज बिहार बंद किया गया है। पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में सुबह करीब 7 बजे से ही लोग सड़कों पर उतर गए हैं। पटना में आगजनी, जज-IAS की गाड़ी रोकी गई है। कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया।
प्रदेश के 12 जिलों के हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है। राजधानी पटना में कांग्रेस, राजद दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पटना में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गाली देने का आरोप
दरअसल, 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने का आरोप लगा था। इसके बाद बीजेपी समेत एनडीए की सहयोगी पार्टियां माफी मांगने की मांग कर रही है।
जहानाबाद में स्कूल जा रही एक शिक्षिका को जबरन रोका गया है। उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई है। बीजेपी की ओर से हर जिले में महिला मोर्चे को जिम्मेदारी दी गई है।
मुजफ्फरपुर में सड़क पर उतरे दो पूर्व मंत्री
बंद के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री रामसूरत राय और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सड़क पर उतरकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस–राजद पर जमकर हमला बोला।
पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब इतनी नीचे गिर चुकी है कि मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली तक दी जा रही है।

तेजस्वी बोले- निजी हमले गलत
इधर, बंद से एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बंद के विरोध में कहा कि निजी हमले गलत हैं, लेकिन उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहे गए अपने टिप्पणियों पर संवेदनशील व्यवहार क्यों नहीं दिखाया।
RJD ने पलटवार करते हुए नारेबाजी को “नौटंकी” कहा और बीजेपी से पूछा कि वे बेरोज़गारी और महंगाई जैसे असली मुद्दों पर क्यों नहीं ध्यान दे रही।