New Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका आ रहा है। विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह और अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म “भूत” का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 10 अगस्त को शाम 6 बजे होने जा रहा है, यह प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर प्रसारित किया जाएगा, जो दर्शकों को एक रोमांचक और दिलचस्प अनुभव प्रदान करेगा।
फिल्म “भूत” एक हॉरर थ्रिलर है, जो दर्शकों को डर और रोमांच के अनोखे सफर पर ले जाती है। ऋतु सिंह ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और भूमिका को निभाने का तरीका दर्शकों को बांधे रखेगा। विक्रांत सिंह राजपूत ने भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है और उनकी अभिनय की तारीफ हर जगह हो रही है। फिल्म में अवधेश मिश्रा का किरदार भी बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है, जो कहानी को और अधिक रोमांचक बनाता है। वे इस फिल्म के निर्देशक भी हैं।
फिल्म “भूत” की कहानी में एक ऐसा प्लॉट है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा। फिल्म का निर्देशन और सिनेमाटोग्राफी बेहतरीन है, जो हर दृश्य को जीवंत बनाता है। फिल्म के विशेष प्रभाव (VFX) और ध्वनि प्रभाव (sound effects) भी कमाल के हैं, जो दर्शकों को डर और सस्पेंस के माहौल में पूरी तरह से डुबो देते हैं। इसको लेकर अवधेश मिश्रा ने कहा कि वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के जरिए, फिल्म “भूत” का आनंद दर्शकों अपने घरों में ले पाएंगे। इस प्रीमियर के जरिए दर्शक अपने घरों में बैठकर ही इस हॉरर थ्रिलर का आनंद ले सकेंगे।
10 अगस्त को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर फिल्म “भूत” का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर देखने के लिए। यह फिल्म दर्शकों को रोमांचित करने और उनके दिलों में डर का अहसास कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस खास मौके को बिल्कुल भी मिस न करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस मनोरंजक फिल्म का आनंद लें।
वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म “भूत” के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफ़ताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, श्रुति राव,राधा सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, महेश आचार्य, रोहित सिंह मटरू, के.के.गोस्वामी, बालेश्वर सिंह, हीरा यादव मुख्य भूमिका में हैं। बैनर मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट और वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शंस है। संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार साहिल सुल्तानपुरी व शेखर मधुर है। छायांकन जगमिंदर सिंह हुंदल हैं। संकलन संतोष हरावड़े हैं। नृत्य महेश आचार्य, कला रणधीर एन. दास, मारधाड़ हीरा यादव, वेशभूषा विद्या-विष्णु और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।