बिहार में तीसरे चरण की रद्द हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। एग्जाम एक पाली में ही आयोजित की गई है। इसको लेकर मंगलवार को BPSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि TRE-3 के तहत 87 हजार 774 पदों पर बहाली होनी है।
इसके साथ ही सेकेंडरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा 28 जून और प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा 29 जून को होगी। इन दोनों परीक्षा के जरिए 40 हजार पदों पर बहाली होगी। इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6 हजार 61 पद और प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल के 34 हजार 86 पद है।
TRE-3 की रद्द परीक्षा 27 से 30 जून के बीच आयोजन किया गया था। इसको लेकर आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया, ताकि परीक्षा केंद्र पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हालांकि, अब परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।
शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के लिए कुल 87 हजार 774 पदों पर भर्ती होगी। इसमें शिक्षा, समाज कल्याण और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों के पद भी शामिल है। बता दें, तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में हुई थी। इसका पेपर लीक हो गया था।