Nitish Kumar Son: लंबे समय से चल रही चर्चा पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने विराम लगा दिया। दरअसल हर किसी के मन में सवाल था कि नीतीश कुमार के बाद उनका उत्तराधिकारी होगा कौन? फिलहाल निशांत ने कहा है कि राजनीति में आने का उनका कोई प्लान नहीं है।
अध्यात्म में विश्वास करते हैं निशांत कुमार
दरअसल पटना में शुक्रवार को निशांत खरीददारी करने के लिए निकले थे, इसी दौरान पत्रकारों से उनसे सवाल किया कि क्या आप राजनीति में आएंगे? इस पर उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। मैं अध्यात्म में विश्वास करता हूं, मैं मोबाइल पर जो हरे रामा और हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए उसके लिए स्पीकर खरीदने के लिए आया हूं ताकि उसे और अच्छा से सुन सकूं। राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है।’
बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय
लोकसभा चुनाव के पहले से राजनीतिक गलियारों में निशांत कुमार की सियासय में एंट्री करने की चर्चा थी, कहा जा रहा था कि निशांत कुमार की धमाकेदार एंट्री होगी और निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे। हालांकि जेडीयू ने कभी भी इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इधर निशांत के बयान ने साफ कर दिया है कि वे राजनीति में नहीं आएंगे।