सहरसा, एचडी न्यूज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान महीनों से चल रही तैयारियां बेकार हो गई। यह घटना सहरसा जिले के महिषी प्रखंड स्थित तेलवा गांव की है। मुख्यमंत्री के न पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने उनके बैनर फाड़कर अपना विरोध जताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की थी। 22 जनवरी की देर शाम तक सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों मेँ मुख्यमंत्री को देखने का उत्साह था, लेकिन वे गांव के बगल से ही लौट गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बैनर को फाड़ा और जमकर हंगामा किया
आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री के बैनर को फाड़ दिया और जमकर हंगामा किया। वायरल हो रहे वीडियो में लोग कह रहे हैं कि अगर आना ही नहीं था, तो इतने दिनों से इंतजार क्यों कराया। मुख्यमंत्री के न आने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री के दौर को लेकर कई दिनों से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी और लाउडस्पीकर से की जा रही घोषणाओं को सुनकर लोग उत्साह से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई और अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।