पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अब डिफेंस साइंस और योगा की पढ़ाई होगी। इस पर जल्द ही अमल कर राजभवन और राज्य सरकार की अनुमति से पाठ्यक्रम आरंभ कराया जाएगा। साथ ही पीपीयू में प्री-पीएचडी नामांकन इंट्रेंस परीक्षा (PRT) का भी आयोजन होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल ने अपनी मुहर लगा दी। वहीं, बीसीए और बीएससी आईटी के सिलेबस में 20% बदलाव होगा। यह बदलाव वर्ष 2025 से लागू होंगे।
पीजी हिंदी के सिलेबस में भी 20% बदलाव आगामी नामांकन सत्र से होगा। इसके साथ ही स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में एमडीसी के तहत इंडियन सोसल वैल्यू एंड एथिक्स, स्पोर्ट्स साइंस, फंक्शनल भाषा सहित छह विषयों के सिलेबस को मंजूरी दी गई है। पीजी में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के करीब 10 हजार सीटों पर नामांकन होगा।
पीजी में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची 9 जुलाई को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 16 जुलाई है। नामांकन का वैलिडेशन 18 जुलाई को होगा। दूसरी मेधा सूची 20 जुलाई को जारी होगी। जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है और वैलिडेशन 26 जुलाई को होगा। 27 जुलाई को तीसरी मेधा सूची जारी होगी। जिसके लिए 31 जुलाई को नामांकन की अंतिम तारीख है। 1 अगस्त को नामांकन का वैलिडेशन होगा। 2 अगस्त से छात्रों की क्लास शुरू होगी।