Muslims Protest Against Pakistan: मुजफ्फरपुर में शनिवार को जिला समाहरणालय के सामने मुसलिम समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। दरअसल पड़ोसी मुल्क में शियाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछले कुछ दिनों पहले सीमा पार देश के पाराचिनार शहर में शियाओं को मौत के घाट उतार दिया था, इसे लेकर प्रदर्शनकारियों कहना है कि ‘पाकिस्तान सरकार सुरक्षा देने में नाकाम रही है, दुनिया में जब भी अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला होता है तो कई देश निंदा करते हैं। लेकिन जब बात शिया मुस्लिम की हो तो कोई भी सामने नहीं आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शिया मुसलमान दुनिया भर में अल्पसंख्यक हैं।’
इस मामले को लेकर शिया धर्मगुरु सैयद काजिम शबीब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पाकिस्तान में शियाओं के पक्ष में सुरक्षा का मुद्दा उठाने की मांग की है। सैयद काजिम शबीब ने अत्याचारों का जिक्र करते हुए पड़ोसी मु्ल्क पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने की अपील की। सैयद काजिम शबीब ने अपने पत्र में लिखा- “आतंकवादियों द्वार शिया समुदाय के लोगों की हत्या कर दी गई, बीते 35 सालों में हजारों लोगों को मारा गया है। पाकिस्तानी सरकार ने मदद करने के बजाए आतंकवादियों का समर्थन किया है।”
इसी के साथ सैयद काजिम शबीब ने ये भी कहा कि “पाकिस्तान जब से बना है तब से वो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता रहा है। पाराचिनार में हुए शिया नरसंहार के बाद सेना ने एम्बुलेंस को जाने का मौका नहीं दिया। इसकी वजह से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सभी धर्मगुरुओं से अपील करता हूं कि अल्पसंख्यकों के नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाएं।”