पटना से नीमचक जा रहे सांसद पप्पू यादव का जहानाबाद बाईपास पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार और एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
पप्पू यादव ने कहा कि “यह सरकार लोकतंत्र की चोरी कर बनाई गई है। राहुल गांधी लगातार यात्रा कर रहे हैं और इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र एवं आम आदमी की आज़ादी को सुरक्षित रखना है।” उन्होंने कहा कि इस यात्रा से देशवासियों को यह संदेश मिल रहा है कि वर्तमान सरकार संविधान के अनुरूप नहीं चल रही है और लोकतंत्र खतरे में है।
सीट शेयरिंग और INDIA गठबंधन पर बयान
सीट शेयरिंग पर पूछे गए सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि “सीट सेटिंग मायने नहीं रखती, INDIA गठबंधन की सरकार राहुल गांधी के विचारों पर ही बनेगी।”
केरल और बिहार बंद पर भाजपा को घेरा
केरल प्रकरण को लेकर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले महाराष्ट्र और गुजरात की स्थिति पर बोलना चाहिए, जहां बिहारी लोगों को प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बिहार बंद के दौरान भाजपा के लोगों ने खुलेआम सड़क पर मारपीट की, यह संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है।”
सत्ता पक्ष पर हमला
उन्होंने एनडीए गठबंधन को “चोरी और सीनाजोरी करने वाला” करार दिया और कहा कि ये लोग संविधान व अंबेडकर विरोधी हैं। पप्पू यादव ने कहा कि “अगर मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो मैं किसी भी मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। गरीबी मिटाने और आम जनता के लिए आखिरी दम तक काम करूंगा।”
बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद
पप्पू यादव ने जानकारी दी कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तीन महीने का वेतन दे चुके हैं और दो राज्यों को 10-10 लाख रुपये की सहायता भी देने जा रहे हैं।
सम्राट चौधरी पर कटाक्ष
सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि “किसी और के घर में रहकर दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।”