Fire in Car Showroom: पटना में गुरुवार को दानापुर-खगौल रोड पर सगुना मोड़ के पास फोर्ड और हुंडई कार के शोरूम में भीषण आग लग गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब लोगों को दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दिया। सूचना मिलते ही दर्जन भर से अधिक दमकल गाड़ियां और 30 से अधिक दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची है, जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि दानापुर मार्ग पर जाम की वजह से कई दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर देर से पहुंची, हालांकि राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुई, ना किसी के घायल होने की बात सामने आई है। फोर्ड शोरूम सेंटर में कम नुकसान हुआ है, जबकि हुंडई के सर्विस सेंटर पूरी तरह से जल गया है। हुंडई के सर्विस सेंटर पर खड़ी 50 गाड़ियों के जलने की खबर सामने आ रही है।
मामले पर अग्निशमन अधिकारी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि ‘फोर्ड, हुंडई के गैरेज में आग लगने की सूचना मिली थी। हमारी 20-25 गाड़ियां पहुंची। आग अब कंट्रोल में है, ये भी जांच की जा रही है कि क्या शोरूम मालिक द्वारा गाड़ियों को रखने की प्रॉपर परमिशन ली गई थी या नहीं।’ नुकसान के सवाल पर अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि ‘कितना नुकसान हुआ है, ये ओनर ही बता सकते हैं।’
एक अन्य जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ‘हादसा काफी बड़ा हो सकता था, दोनों सर्विस सेंटर मिलाकर सैंकड़ों गाड़ियां है, लेकिन दमकल ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।’ इधर हुंडई सर्विस सेंटर के मालिक का कहना है कि नई-पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां जल गई हैं। वहीं, फोर्ड की बाहर खड़ी 7-8 गाड़ियां जली हैं। अब तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है, मौके पर आला-अधिकारी पहुंचकर जांच करने में जुटे हुए हैं।’