पटना मेट्रो का ट्रायल रन बुधवार से शुरू हो रहा है। मेट्रो डिपो में ही सबसे पहले ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद पाटलिपुत्रा बस स्टैंड (ISBT) से मलाही पकड़ी तक ट्रायल रन चलेगा। करीब एक सप्ताह तक सफल संचालन के बाद इसकी शुरुआत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 और 23 सितंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
पहले फेज को रेड लाइन बोला जाएगा
पहले चरण में पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। मेट्रो का संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होने की उम्मीद है।

मेट्रो डीपो का दौरा किया
ट्रायल से पहले मंगलवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) की अपर प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों के साथ मेट्रो डीपो का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने 132/33/25 केवी स्विचिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, जो मेट्रो के विद्युतीकरण के लिए महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने स्विचिंग स्टेशन की तैयारियों और कार्यक्षमता का जायजा लिया।
मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां
पटना मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। सभी बोगियां नारंगी रंग में दिख रही है। यह काफी आकर्षक नजर आ रही है। बोगियों के ऊपर पेंटिंग के जरिए बिहार के विरासतों को दिखाया गया है।