नालंदा: बिहार में कई दिनों से चल रहे सियासी हलचल के बिच रविवार को नीतीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव कल्याण बीघा में लोगों ने जश्न मनाया। एक तरफ मुख्यमंत्री राजभवन में शपथ ले रहे थे तो वहीं दूसरी और उनके गांव में लोग अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “किंग मेकर” हैं। वह जिधर रहेंगे उनकी सरकार बनेगी। बता दे की बिहार में पहले जेडीयू और आरजेडी के बिच सरकार चल रहा था, लेकिन अचानक नीतीश कुमार ने अपना पाशा पलट लिया और अब बिहार में फिर से बीजेपी के समर्थन में सरकार बनाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि राजद के साथ काम सही तरीके से नहीं हो रहा था। महागठबंधन में नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे थे। बीजेपी के साथ “डबल इंजन” की रफ्तार से विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी। पूरे गांव में खुशी का माहौल है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा की इन्हीं राजनीतिक गलियारों से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और पहली बार नीतीश कुमार हरनौत विधान सभा से विधायक भी बने थे।उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा है। हालांकि नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम बनने के बाद लोगो में काफी खुशी देखने को मिली है.
पहली बार- मार्च 2000, दूसरी बार- नवंबर 2005, तीसरी बार- नवंबर 2010, चौथी बार- फरवरी 2015, पांचवीं बार- नवंबर 2015, छठी बार- जुलाई 2017, 7वीं बार- नवंबर 2020, 8वीं बार- अगस्त 2022, 9वीं बार- जनवरी 2024 इस तरह इन्होने अपने राजनितिक कैरियर में अब तक सबसे जायदा बार सीएम का सपथ लेने वाले सीएम है. लेकिन सीएम नीतीश को लेकर लोगो के बिच यह भी चर्चाये होती है, आखिर बिहार में राजद, बीजीपी, के बाद जेडीयू की बहुमत है यानी तीसरे नंबर पर जेडीयू होने के बाबजूद भी लगातार बिहार में 9 वीं बार फिर उन्होंने सीएम पद का शपथ लेकर बिहार में बीजेपी के समर्थन में नई सरकार बनाई है।
रिपोर्ट: ऋषिकेश