पटना के दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के पंचशील नगर में जलजमाव और सड़क पर बने गड्ढों से लगातार हो रहे हादसों के खिलाफ शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों ने गोला रोड पर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चालकों ने आगजनी कर नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
आगजनी कर नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई। दरअसल, स्कूली बच्चों और महिलाओं को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
नगर परिषद के प्रबंधक मौके पर पहुंचे
जाम के कारण सड़क पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा। खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस और नगर परिषद के नगर प्रबंधक बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन चालक अपनी मांगों पर अड़े रहे और जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।
दो महीने से नाले का पानी बह रहा
ई रिक्शा ड्राइवर गुड्डू कुमार ने कहा कि लगभग दो महीने से नाले का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। खुले नाले के कारण आए दिन बाइक और ई-रिक्शा समेत अन्य वाहन गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। महिलाएं और बच्चे गंदे पानी में चलने को विवश हैं।
सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं पार्षद
लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायतों के बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और पार्षद केवल चुनाव के समय दिखाई देते हैं, बाकी समय जनता की समस्याओं की सुध लेने कोई नहीं आता।