पटना: अमृत स्टेशन योजना में शामिल ग्रैंड कार्ड सेक्शन के डेहरी ऑन सोन रेल स्टेशन को बड़ी सौगात मिलने जा रहा है। दअरसल देश के सबसे व्यस्ततम रेल खंड पर स्थित डेहरी ऑन सोन रेल स्टेशन का अब कायाकल्प होने जा रहा है। ऐसे में डेहरी आन सोन स्टेशन पर‘अमृत भारत स्टेशन‘ योजना नाम से आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गयी है। अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। जिस पर 16.12 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जानिए यात्रियों को क्या मिलेगा सुविधा…
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, 3 लिफ्ट, 1 एक्सलेटर, मल्टी पर्पस फूट ओवर ब्रिज जिसकी चौड़ाई 12 फीट, मल्टी पर्पस आरक्षण केंद्र स्टेशन सुंदरीकरण आदि आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता विकेश कुमार ने बताया कि रोहतास जिला में नवनिर्मित 2 रोड ओवर ब्रिज शिवसागर में एवं 1कुम्हुऊ में बना है जिसका प्रधानमंत्री लोकार्पण भी करेंगे।