पटना में टीआरई 4 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। टीआई 4 में सीटों की संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट के पैरों को पकड़ लिया। साथ ही शिक्षा विभाग के सचिव से मुलाकात कराने की जिद करने लगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले 80 हजार से 1.20 लाख वैकेंसी का दावा किया जा रहा था। इसे घटा कर महज 27 हजार के करीब कर दिया गया है।
सीएम हाउस जाने की जिद पर अड़े थे अभ्यर्थी
पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन, कई अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इससे पहले गांधी मैदान में भी पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हुई थी।
टीआरई 4 के बाद टीआरई 5 की परीक्षा होगी
इधर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि टीआरई 4 के बाद टीआरई 5 ली जाएगी। फिलहाल जितनी रिक्तियां आई है, उस अनुसार से प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि, अभ्यर्थियों की जो मांगे हैं, उसे पूरी करने की कोशिश की जाएगी।