पटना के रानीतालाब थाना इलाके में पुलिस ने एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया। मौके से गौतम को गिरफ्तार किया गया है। एक थार गाड़ी भी जब्त की गई है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पटना पुलिस को जानकारी मिली थी कि काब गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ शोल्डी, जीतन छपरा गांव निवासी बृज बिहारी यादव अवैध हथियारों का जखीरा छिपा कर रखे हुए हैं। इसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया।

हथियार और कारतूस की बड़ी खेप बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई जगहों से हथियार और कारतूस जब्त किए।
-
गौतम कुमार उर्फ शोल्डी के घर से:
-
1 देसी पिस्टल
-
2 खाली मैगज़ीन
-
765 K.F. के 6 कारतूस
-
380 बोर का 1 कारतूस
-
8 mm K.F. का 1 कारतूस
-
12 बोर के 30 कारतूस
-
0.45 पिस्टल
-
“45 Auto & SB” अंकित 110 कारतूस
-
-
बृज बिहारी यादव के घर से बरामद सामान
-
2 देसी पिस्टल
-
4 मैगज़ीन
-
765 K.F. के 9 कारतूस
-
0.315 बोर के 10 कारतूस
-
1 फाइटर
-
1 चाकू और 1 खुखड़ी जब्त की गई।
-
-
गौतम की निशानदेही पर राहुल कुमार उर्फ धर्मेंद्र और हरख प्रसाद के घर से:
-
0.315 रायफल × 2
-
2 नाली बंदूक × 1
-
12 बोर के 52 जिंदा कारतूस
-
51 खोखे
-
0.315 बोर (8 mm) के 32 जिंदा कारतूस
-
19 खोखे बरामद किए गए।
-
दोनों आरोपियों ने कबूला कि लाइसेंस होने के बावजूद उन्होंने निर्धारित सीमा से कहीं अधिक कारतूस जमा कर रखे थे।
दर्ज हुआ मामला, फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने इस मामले में रानीतालाब थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम पटना क्षेत्र में बालू माफियाओं और उनके गैंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।