पटना: प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के द्वारा जारी परिपत्र के आलोक में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम 20 फरवरी 2024 को मुजफ्फरपुर से शुरू होगी जो अब 01 मार्च 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में संशोधन किया गया है,पहले जहां 32 जिलों में कार्यक्रम थे ,उसे बढ़ाकर अब 33 जिला कर दिया गया है। हालांकि तेजस्वी के इस जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता कार्य कर रही है।
जन विश्वास कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करके तेजस्वी
पहले जहां दिनांक 23 फरवरी को सासाराम में आम सभा थी उसकी जगह अब दिनारा में आम सभा की जाएगी। इन्होंने बताया कि जो 29 फरवरी को पूर्व निर्धारित किया गया था उस कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। इन्होंने ने यह भी बताया कि बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी परिपत्र के अनुसार दिनांक 29 फरवरी को कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में और भागलपुर के शाहगंजी मेला मैदान, नाथनगर में जन विश्वास कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करके तेजस्वी यादव का रात्रि विश्राम बांका में होगा।
तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर की तयारी शुरू
वही एजाज ने आगे बताया कि दिनांक 1 मार्च 2024 को बांका के बेलहर मुख्यालय, जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम, जमुई और लखीसराय में कार्यक्रम करते हुए नेता प्रतिपक्ष पटना वापस आ जाएंगे। इन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी जिला में जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिला में जन विश्वास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक और समीक्षा बैठक कर रहे हैं। लोगों के बिच भी राजनीतिक को लेकर चर्चा हो रही है, बताया जाता है कि बिहार में सीएम नीतीश से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर तयारी शुरू कर दिया है। और उन्होंने इसकी सुरुआत जन विश्वास यात्रा से की है।