पटना: बिहार में NDA सरकार बनने के बाद पहली बार गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर बड़ी तैयारियां शुरू है। इसी बीच अमित शाह के पटना आगमन की तारीख बदल गई है। पहले अमित शाह 5 मार्च को पटना पहुंचने वाले थे, पर अब नए कार्यक्रम के तहत अमित शाह 9 मार्च को पटना के पालीगंज पहुंचेंगे। और अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित कृषि फॉर्म के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर BJP वोट बैंक को मजबूत करेंगे।
सरकार बनने के बाद सबसे पहले नरेंद्र मोदी बिहार में बजा चुके है चुनावी बिगुल
बता दें कि अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपने सभी कमेटियों को निर्देशित करते हुए जी जान लगा देने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने के लिए भाजपा तैयारी कर रही हैं। वही NDA की सरकार बने अभी एक महीने भी नहीं हुआ है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में चुनावी बिगुल बज गया है।