पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका लगा गया है। दरअसल मंगलवार को महागठबंधन में फूट हो गई। राजद की एक महिला विधायक और कांग्रेस के दो विधायकों ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया और एनडीए का दामन थाम लिया है। तीनों विधायक ने अपनी पार्टी को छोड़ा और बीजेपी में शामिल हो गए।
बिहार की राजनीति हुई तेज
बता दें कि बिहार विधानसभा में अभी बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान बिहार की बदलती राजनीति भी देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ, मुरारी गौतम और आरजेडी की संगीता देवी अब एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर बीजेपी आलाकमान से बात हो गई है। हालांकि कांग्रेस और आरजेडी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले आरजेडी के तीन और विधायक टूटे थे। इसमें चेतन आनंद, प्रहलाद यादव और नीलम देवी शामिल थीं।
कांग्रेस एमएलए डॉ. अजय कुमार ने दी प्रतिक्रिया
वही कांग्रेस एमएलए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जो छह से सात विधायकों की टूट की बात कही जा रही है इसमें तो क्या होने वाला है? ये आप ही (मीडिया) लोग जान सकते हैं। टूट रोकने को लेकर कांग्रेस की कोशिश पर उन्होंने कहा कि यह तो फ्लोर टेस्ट के दिन तक तो सब ठीक ही था। अब आज नहीं है तो कल क्या होगा? कौन जानता है। बता दें कि मोहनिया विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी की संगीता कुमारी ने जीत हासिल की थी। तो मुरारी गौतम ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के ललन पासवान को मात देकर चेनारी सुरक्षित सीट पर जीत दर्ज किया था। वहीं, कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव ने पटना के विक्रम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था।