पटना: बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बना ली। सरकार बनने के बाद गुरुवार यानी (15 फरवरी) को बेहद खाश पल रहा। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा परिसर में आमने-सामने हुए। ये 10 सेकंड की दोनों की मुलाकात बेहद खास रहा क्योंकि दोनों ने हाथ जोड़ा एक-दूसरे को नमस्कार किया। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के कंधे पर हाथ रखा। हाल-चाल पूछा और फिर तेजस्वी यादव से भी नीतीश ने बात की लेकिन ये 10 सेकंड की मुलाकात बेहद खाश माना जाता है।
ये 10 सेकंड की मुलाकात बेहद खास
दरअसल लालू प्रसाद यादव विधानसभा आए थे। इसी दौरान नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे सीएम आवास जाने के लिए। इसी बिच लालू से आमना-सामना हुआ। इस दौरान नीतीश कुमार ने हालचाल जाना। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव ने से कहा कि नॉमिनेशन करवाने के लिए आए हैं। इसके बाद नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। और फिर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी विधानसभा के अंदर चले गये। लेकिन दोनों कि ये 10 सेकंड की मुलाकात बेहद खास बताये जाते है।
नामांकन में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे थे आरजेडी सुप्रीमो
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नामांकन में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे थे, जहां सचिव कक्ष में आरजेडी से मनोज कुमार झा और संजय यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इन्हीं दोनों नेताओं के नामांकन में शामिल होने के लिए लालू यादव पहुंचे थे। इसी बिच सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा परिसर में आमने-सामने हुए। बता दें कि नामांकन दाखिल करते समय लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे।