जमुई में प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी पर निशाना साधा। पीके ने कहा कि ये लोग एक दूसरे को गाली देंगे। लेकिन, रोजगार की बात कोई नहीं करेगा।
बिहार के बच्चों का देश में अपमान हुआ
पीएम मोदी की मां को गाली देने के विवाद पर उन्होंने कहा कि “राहुल और तेजस्वी आएंगे तो मोदी जी को गाली देंगे, मोदी जी आएंगे तो लालू-राहुल-तेजस्वी को गाली देंगे। लेकिन, कोई रोजगार और पलायन की बात नहीं करेगा। बिहार के बच्चों को पूरे देश में गाली और थप्पड़ मिल रहा है, इस बार बिहार इसकी बात करेगा।”

संजय जायसवाल पर भड़के पीके
भाजपा नेता संजय जायसवाल पर तीखा तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। जब संजय जायसवाल जैसे लोगों का बुरा दिन आता है, तब वे हमारे जैसे लोगों से उलझने की कोशिश करते हैं।”
सभा में उन्होंने तेजस्वी यादव को भी घेरते हुए कहा कि “जब आप पढ़ाई नहीं करेंगे तो चोरी करना ही पड़ेगा। तेजस्वी नकल करने में माहिर हैं।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के नेताओं को जनता की समस्याओं से ज्यादा रील बनाने की चिंता है।

पीएम मोदी को एक भी वोट नहीं जाएगा
प्रशांत किशोर ने जमुई की जनता से अपील करते हुए कहा कि “यहां से मोदी को एक भी वोट नहीं जाएगा। क्योंकि, बिहार से वोट लेकर फैक्ट्री गुजरात में लगाई जाती है। बिहार के युवा मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं।”
उन्होंने सहारा इंडिया पर भी हमला बोला और कहा कि सरकार की नाक के नीचे लोगों का पैसा लूटा गया। जन सुराज की ताकत है कि अब लोग रोजगार, शिक्षा और पलायन की बात करने लगे हैं।