पटना: बिहार के अलग अलग जिलो में इन दिनों महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारिया शुरु हो गई है। वही भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि के लेकर एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा 208फिट का धर्म ध्वज लगाते हुए पुरे मंदिर परिसर में एलईडी लाईट एंव टाइल्स मार्वल लगाकर मंदिरों को सजाया गया है। बता दें कि अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरा ने महाशिवरात्रि को लेकर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी उत्तरवाहनी गंगा का जल बैधनाथधाम स्थानीय पुरोहित के द्वारा भेजा गया है, और इस गंगा जल से महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ मईया पार्वती के विवाह कार्यो के पुजा पाठ में उपयोग होगा इसकी तैयारी पुरे धुमधाम से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी किया जा रहा है।
झारखंडी मंदिर में जलाभिषेक को ले दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
वहीं बिहार के रोहतास में कल महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों शोर से किया जा रहा है। आपको हम बताते चले कि रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन सोन नदी के सटे स्थित झारखंडी मंदिर में आज गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर शोर चल रहा है और इस झारखंडी मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और जलाभिषेक करते हैं। इस झारखंडी मंदिर की खाशियत यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मांगी हुई मनोकामना पूरी होती है और यहां बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और जलाभिषेक करते हैं। साथ ही काफी संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं का भीड़ होती है सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम रहता है।
मंदिर में मांगी हुई मन्नत होती है पूरी
वही पुजारी बताते हैं कि इस महाशिवरात्रि में कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और यहां पर जलाभिषेक करते हैं और मन्नत मांगते हैं इस झारखंडी मंदिर का खासिया है कि मांगी हुई मन्नत पूरी होती है इसी को लेकर इस मंदिर में काफी संख्या में भीड़ होती है वही पुजारी का कहना है कि सोने चांदी का जेवर सहित आभूषण मंदिर में पूजा के दौरान नहीं आये। सभी से अनुरोध है कि सोने का जेवर पहन कर मंदिर में ना आए। वहीं डालमियानगर से आए श्रद्धालु तान्या शुक्ला बताती हैं कि हम लोग बचपन से ही इस मंदिर में आते हैं और कल महाशिवरात्रि को लेकर इस मंदिर में काफी भीड़ होती है यह मंदिर कई वर्षो पुरानी है और इस मंदिर में मांगी हुई मन्नत पूरी होती है भोलेनाथ का शिवलिंग जो है बड़ी प्रचलित है और लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते है मन्नत मांग कर जाते है।