कैमूर: जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे कैमूर। इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय धनेछा में सभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कहा एक तरफ भारत को तोड़ने वाली पार्टी है तो दूसरी तरफ भारत को जोड़ने वाली पार्टी है। आप लोगों को तय करना है, कि आप किसके साथ जाएंगे। मोदी सरकार से देश के नौजवान युवा किसान सभी परेशान हैं, जो इन मुद्दों पर सवाल करता है उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई की छापेमारी कर दी जाती है। इस सरकार में बेरोजगारी दर काफी तेजी से बढ़ रहा। हमने नौकरी का वादा किया था जो समय मिला उसमें नौकरी देने का काम किया। जब चुनाव जीतकर हम लोग आए थे तो नीतीश जी ने लालू जी के पास हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहा था कि बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ रही है, देश के काफी नेताओं का हमलोगों पर दबाव आया जिस कारण हमने नीतीश जी को स्वीकार किया। हमारे शासनकाल में जातीय जनगणना हुआ, टोला सेवक, ताल्मी मरकज ,आंगनवाड़ी के कर्मियों का राशि दुगना हुआ। ममता और आशा कर्मी का फाइल भी पास कर भेज दिया है। लेकिन पता नहीं वह क्यों लागू नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने सभा में कहा हमारी बातें मीडिया लोगों तक नहीं पहुंचाती है वह सिर्फ तीनों खान ऐश्वर्या राय और अरबपतियों की दिखाई जिस कारण मुझे भारत जोड़ने यात्रा निकालना पड़ा। देश में हर तरफ किसान, महिला, नौजवान सबके साथ अन्याय हो रहा है। हमारे यहां जो रेगुलर आर्मी वाले लोग हैं उन्हें शहिद का दर्जा तो मिलता है लेकिन अग्निवीरों को शहीद का दर्जा यह सरकार नहीं दे रही है। देश में पिछड़ों की आबादी 50% दलित 15% और आदिवासी 8% है, कुल मिलाकर 73 प्रतिशत होते हैं। यह 73 प्रतिशत ना तो कभी जज बने हैं ना ना किसी बड़े कंपनियों में अच्छे पोस्ट पाते हैं। यह मजदूरी ही करके काम चलाते हैं। अगर हमारी सरकार बनती है तो पूरे देश में जाति जनगणना कराएंगे। जिससे कि पता लगे की 73% लोगों के पास तो देश का धन नहीं है लेकिन यह सारा धन कितने लोगों के पास मौजूद है। जब हमारी सरकार थी तो हमने किसानों का लोन माफ किया था तो मीडिया कहती थी कि आलसी बना देगी सरकार ,लेकिन जब मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ किया था तो मीडिया कुछ नहीं बोलता है। हमारी सरकार बनती है तो एमएसपी कानून लाएंगे।
रिपोर्ट: मुकुल कुमार