झारखंड: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत देवघर पहुंचे. देवघर के बाबा मंदिर में राहुल गांधी ने शिवलिंग पर जलार्पण किया और पूरे विधी विधान से पूजा अर्चना की. राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान राहुल गांधी ने गहरे गुलाबी रंग की धोती पहन रखी थी. इसके अलावा उन्होंने कंधे पर अंगोछा भी रखा था. पूजा के दौरान उनके ललाट पर चंदन का लेप लगा हुआ था. गर्भ गृह में उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर जलार्पण किया.
राहुल की मौजूदगी में लगे मोदी-मोदी के नारे
बता दें की राहुल गांधी जब देवघर मंदिर में पूजा करने पहुंचे, इस दौरान कुछ लोगों ने वहां पर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए. राहुल गांधी के देवघर मंदिर जाने पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा’ आज राहुल गांधी जी ने झारखंड के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की’ वहीं राहुल गांधी ने एक फोटो ट्विट करते हुे उसपर ‘ऊँ नम: शिवाय’ लिखा.
विरोध के बावजूद राहुल गांधी के चेहरे पर दिखे मुस्कान
माहौल बिगड़ने पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने शांत कराने की कोशिश की लेकिन भीड़ किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। हालांकि विरोध के बावजूद राहुल गांधी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए आगे बढ़ते रहे। राहुल गांधी बाबा मंदिर से प्रशासनिक भवन पहुंचे। बहां अपने तीर्थ पुरोहित की बही में उन्होंने देबघर आगमन पर हस्ताक्षर किया। पुनः पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा को बुलाकर उनके हाथों राहुल गांधी का सम्मान कराया गया। बाबा मंदिर से राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए निकले।