बिहार में अब लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से ही पटना में बारिश हो रही है। वहीं, बिहार के 15 ऐसे जिलें हैं जहां मंगलवार को अच्छी बारिश हुई है। पटना, कटिहार, किशनगंज, जमुई, सीवान, गोपालगंज, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, सीतामढ़ी,आरा, भागलपुर और जहानाबाद में सुबह-सुबह बारिश हुई है।
भागलपुर में बारिश की वजह से घुटने भर पानी जमा हो गया है। यहां गाड़ियां पानी में डूब गईं। मुंगेर में लगातार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी धंस गई। इससे ट्रैक को भी हल्का नुकसान हुआ है। मरम्मत का काम जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
7 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इससे प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
बिहार में अब तक 174.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 87.8 एमएम ही बारिश हुई है। यानी सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, बिहार में अब तक सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में 619.8 एमएम हुई है, जो सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक है।