Patna desk: बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राजगीर में रोपवे का टिकट अब अनलाइन मिलेगा। इससे लोगों को टिकट बनवाने में आसानी होगी। लोग घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने शुरू की है। अब पर्यटकों के संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इस नई व्यवस्था से पर्यटकों को लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। अब वे नेचर सफारी और जू सफारी की तरह ही रोपवे का टिकट भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
आसानी से टिकट करें बुक
पर्यटक https:// bstdc.bihar.gov.in/ropewayrajgir वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की सुविधा भी जारी रहेगी।
कदम राज्य सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में तकनीक का फायदा उठाना और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। राजगीर का रोपवे न केवल एक पर्यटन आकर्षण है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है।