Raksha Bandhan 2024: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है और इस माह कई ऐसे व्रत-त्योहार आते हैं जिनका हम सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं। सावन के महीने में आने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। इस साल सावन में 5 सोमवार पड़े और आखिर सोमवार का व्रत रक्षाबंधन के दिन रखा जाएगा, रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और इसे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, ऐसे में जो लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं उनके लिए कंफ्यूजन है कि रक्षाबंधन के दिन सोमवार का व्रत रखें या नहीं?
वैदिक पंचांग के अनुसार सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है, इस साल यह पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार के दिन व्रत रखा जाता है, यदि ऐसा संभव न हो तो सावन के पहले और आखिरी सोमवार के दिन व्रत जरूर रखना चाहिए, इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं। अब सवाल यह है कि रक्षाबंधन के दिन यदि सावन का सोमवार पड़ रहा है तो व्रत रखना चाहिए या नहीं, तो ज्योतिषाचार्य के अनुसार अगर रक्षाबंधन के दिन सावन का आखिरी सोमवार है तो आपको यह व्रत जरूर रखना चाहिए, तभी सावन के सभी सोमवार व्रत सम्पूर्ण माने जाएंगे।
अगर आप सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और रक्षाबंधन के दिन यह व्रत रख रहे हैं तो इस व्रत में एक समय भोजन ग्रहण किया जाता है। इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त भी दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगा, ऐसे में आप राखी बांधने के बाद आप भोजन ग्रहण कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह भोजन बिना लहसुन-प्याज का होना चाहिए।