रांची: नई दिल्ली में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल से अहम मुलाकात की। इस दौरान बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी मौजूद रहे।
मुलाकात में डॉ. अंसारी ने पासमांदा अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और बताया कि यह समाज आज भी उपेक्षित है, जिससे वह कांग्रेस पार्टी से भी दूर होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस समाज को फिर से कांग्रेस से जोड़ना बेहद जरूरी है। श्री वेणुगोपाल ने इस पर सहमति जताते हुए भरोसा दिलाया कि संसद सत्र के बाद वे रांची आकर प्रस्तावित पासमांदा, बुनकर एवं अल्पसंख्यक महासम्मेलन में खुद भाग लेंगे।
बैठक में झारखंड कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति, संगठनात्मक मजबूती के लिए किए जा रहे प्रयासों और सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की और बताया कि राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
साथ ही 4000 करोड़ रुपये की लागत से मेडिको सिटी के निर्माण की भी जल्द शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि झारखंडवासियों का बहुप्रतीक्षित रिम्स-2 का सपना भी जल्द साकार होगा, जिसका उद्घाटन कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और शिबू सोरेन करेंगे।
श्री वेणुगोपाल ने डॉ. अंसारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण, ऊर्जा और जमीनी जुड़ाव कांग्रेस संगठन के लिए अमूल्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आप जैसे नेताओं की जरूरत है। इस मौके पर वेणुगोपाल ने झारखंड के अन्य कांग्रेस मंत्रियों के कार्यों की भी जानकारी ली, जिस पर डॉ. अंसारी ने बताया कि सभी मंत्री पूरी सक्रियता से जनता के बीच काम कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
डॉ. अंसारी ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में प्रभारी के. राजू और सह प्रभारी बेला प्रसाद के नेतृत्व में एकजुटता और जोश के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि संगठन और सरकार मिलकर झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस एक बार फिर राज्य की जनता की पहली पसंद बनेगी।