पटना: जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को छोड़कर उत्तर प्रदेश के बनारस को अपना कर्म स्थल चुना, वैसे ही मैं यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह से नम्र निवेदन और गुजारिश करूँगा कि मुझे बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ने एवं एक नया आयाम स्थापित करने का मौका दें ताकि नवादा संसदीय क्षेत्र में जो रुके हुए विकास के कार्य पूरे हो सकें एवं नवादा भारतीय पटल पर एक अलग पहचान स्थापित कर सकें।
संसदीय क्षेत्र का रहा है गौरवशाली इतिहास
आपने पूर्व के संबोधन में भी बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। वैसे भी नवादा संसदीय क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है वही उन्होंने कहा कि बिहार केसरी डॉ. श्री कृष्णा सिंह की जन्मस्थली बरबीघा के माऊर गांव में है, वहीं उनका ननिहाल हिसुआ के खनवाँ गांव में है। मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप यहां वोटों के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
नवादा की जनता चाहती है मै एनडीए से चुनाव लड़ूँ
हालांकि उन्होंने आगे बताया कि नवादा की जनता चाहती है मै एनडीए से चुनाव लड़ूँ इस लिए पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यो से प्रेरित हो कर मैंने भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरना उचित समझा, लेकिन अगर नवादा से चुनाव नही लड़ती है तो मैंने चीराग पासवान से भी बात की है। ऐसी स्थिति के लिए उन्होंने हां भी भर दी है। आगे उन्होंने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि अगर एनडीए टिकट नहीं भी देती है, तो भी किसी के टिकट पर मैदान उतरूंगा कोई भी सर्वे करा कर देख ले सब से आगे नजर आऊंगा।