बिहार, एचडी न्यूज। मोकामा गोलीकांड के आरोप मेँ पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेल भेजे जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है। उनका कहना है बिहार मेँ कानून सही तरीके से चल रहा है। नीतीश कुमार का शासन है। जिन पर भी आरोप लगे थे, उन्होनें अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब न्यालाय तय करेगा की कौन अंदर रहेगा और कौन बाहर।
लालू यादव गुंडों और अपराधियों का प्रतीक हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल खड़े होने पर सम्राट चौधरी ने कहा की वो क्यूँ ही बोलेंगे। पूरा बिहार जानता है की गुंडागर्दी लालू परिवार के चलते होती है। सिर्फ बिहार की जनता को पता चले की लालू की सरकार आने वाली हैं तो बिहार की जनता डर जाती है। लालू यादव गुंडों और अपराधियों का प्रतीक हैं। इसलिए वह सपना देखना बंद करें।