झारखंड: जेएमएम आज संकल्प सभा कर रही है। धुर्वा के विधानसभा मैदान में यह सभा होगी। इस सभा के आयोजन के पीछे का मकसद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध करना है। वहीं सभा के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना प्रतिकार करेगा। राजनीतिक ताकत का भी अहसास कराएगा। सभा दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होने की आधिकारिक सूचना दी गई है लेकिन व्यावहारिक रूप में सभा विधानसभा में बजट पेश होने के बाद दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी। इस सभा में पार्टी के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत पार्टी के लगभग सभी विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। संकल्प सभा को लेकर पूरी रांची में जगह-जगह बैनर पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। उसमें हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की चर्चा है।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध 31 जनवरी से कर रही है जेएमएम
भूख हड़ताल से न्याय यात्रा तक कर रही जेएमएम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध 31 जनवरी से ही जेएमएम कर रही है। इसके अतिरिक्त 15 फरवरी से जेएमएम का विरोध प्रदर्शन राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में भूख हड़ताल से शुरू हुआ जो न्याय यात्रा के रूप में पंचायत-पंचायत तक चल रहा है। 22 फरवरी को आयोजित जेएमएम की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में भी विरोध प्रदर्शन को लेकर दिशा-निर्देश पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को दिए गए थे। बैठक में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पार्टी की ओर से शुरू किया गया न्याय मार्च और उपवास कार्यक्रम को जारी रखने का सीएम ने निर्देश दिया।
हेमंत सोरेन को साजिश कर के भाजपा और केंद्र की सरकार ने झूठे मामले में फंसाया
योजना गिनाएं और बताएं जांच एजेंसी क्या कर रही केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी लोगों के घरों तक पहुंचे और उन्हें बताए कि हेमंत सोरेन जब-जब आप लोगों के लिए काम किया, यूनिवर्सल पेंशन जरूरतमंदों को दिया, राज्यकर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ा, अबुआ आवास देने लगे, वंचित समुदाय के युवाओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था की, तो उन्हें साजिश कर के भाजपा और केंद्र की सरकार ने झूठे मामले में फंसा दिया।