झारखंड: विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। 23 फरवरी सत्र के पहले दिन चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4981 करोड़ 03 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था। इस दौरान सदन में विपक्ष ने सरकार को JSSC-CGL पेपर लीक मामले सरकार को घेरने की कोशिश की और सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया। सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। पेपर लीक मामले को लेकर आज भी सदन में हंगामे देखने को मिला। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में 27 फरवरी यानी कल सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी।
पेपर लीक पर विधानसभा में बवाल
आज विधानसभा में प्रश्नकाल है। अनुपूरक बजट को लेकर सवाल होने हैं। विनियोग विधेयक (Appropriation Bill) पर भी सहमति होना है। सदन में आज भी पेपर लीक को लेकर सवाल खड़ा हो सकता है। भाजपा सहित विपक्षी दलों ने पहले ही संभावना जाहिर की है कि इस मुद्दे को लेकर सरकार से सदन में सवाल किया जा सकेगा। बजट सत्र के पहले ही दिन पेपर लीक को लेकर सदन में चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा विधायकों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा, पेपर लीक की यह पहली घटना नहीं है। देश में यह 43वीं घटना है। इसमें बड़ा गिरोह काम कर रहा है। निश्चित रूप से इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
विपक्ष ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को सीबीआई जांच का मांग की
सदन में भाजपा विधायकों ने सत्र के पहले ही दिन जेएसएससी पेपर लीक मामले को उठाया और सीबीआई जांच की मांग की। सदन में ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सारे अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कदाचार रोकने के लिए हाल ही में कानून बनाया है। इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी हो गई। लाख – लाख रुपए में प्रश्नपत्र बिके हैं। सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए। आज भी इस मामले को विपक्ष सदन में मजबूती से उठा सकता है।