माननीय मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग बिहार ने झारखंड राज्य में हो रहे विधान सभा आम चुनाव में तमाम विधानसभा क्षेत्र से एन.डी.ए. समर्थित जनता दल यू के प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के बुंडू अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में आज भाग लिया। इस सभा में एन.डी.ए. घटक दल यथा – जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कई नेता उपस्थित थे। माननीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां की सरकार केवल अपना नाम चमकाने में लगी हुई है। जनता के विकास एवं कल्याण से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि आप इस आम चुनाव में एन.डी.ए. समर्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी राजा पीटर के पक्ष में मतदान कर यहां एनडीए की सरकार बनाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार प्रदेश एवं देश आगे बढ़ रहा है। एनडीए की सरकार के गठन के उपरांत यहां उत्तरोतर प्रगति होगी तथा सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा व्यापक कार्य किए जाएंगे। इस सभा में मध्य प्रदेश भाजपा नेता सह बीज निगम के अध्यक्ष, लोजपा नेता, शैलेंद्र महतो, त्रिनयन कुमार, शालिनी पटेल, सागर, चंद्र मोहन पटेल, मिथिलेश सिंह, आनंद महतो के अतिरिक्त अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।