पटना: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सहरसा-सरहिंद एवं दरभंगा-अमृतसर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
गाड़ी सं. 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 12.06.2024 को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर 14.06.2024 को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। सरहिंद्र से वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 14.06.2024 को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर 15.06.2024 को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच लगेंगे।
इसी तरह दरभंगा और अमृतसर के मध्य भी एक-एक ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी सं. 05559 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 13.06.2024 को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर 15.06.2024 को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से वापसी में गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 15.06.2024 को अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर 16.06.2024 को 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 कोच लगेंगे।