प्रयागराज महाकुंभ मेला , एचडी न्यूज।
Contents
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भगदड़ मचने ई वजह से कई लोग घायल हो गए। हादसे में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर हादसे के 10 घंटे बाद भी कोई जानकारी नहीं दी है।
पीएम मोदी ने दिए निर्देशः
हादसे को लेकर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में योगी आदित्यनाथ से बात की. घटनाक्रम की समीक्षा कर तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है. और तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए है.
श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका
श्रद्धालुओं की महाकुंभ में एंट्री पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है. महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया है. 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है. भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है.