रांची: भारत और इंग्लैंड की टीम 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं। रांची में टीम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। खिलाड़ी दो अलग-अलग बसों में एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल चले गए। खिलाड़ी आज आराम करेंगे, और 21 से 22 फरवरी को अलग-अलग सेशन में दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। भारत ने तीन मुकाबलों में अब तक दो जीत हासिल की है और सीरीज में 2-1 से आगे है। इससे पहले राजकोट टेस्ट में भारत ने अंग्रेजों पर 434 रनों के विशाल और रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है। यह रनों के मामले में भारत का किसी भी टीम पर सबसे बड़ी जीत है।
आज से टिकटों की बिक्री शुरू
जेएससीए की ओर से मैच की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 20 फरवरी से शुरू कर दी गई है। सबसे कम कीमत की टिकट 250 रुपये की है, जबकि 2000 रुपये की टिकट सबसे महंगी है। हर दिन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने होंगे। लोग दूर-दूर से मैच का टिकट लेने रांची पहुंचे हुए थे। टिकटों की बिक्री के लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। दो काउंटर पर ऑनलाइन टिकटों को रिडीम किया जा रहा है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए फिजिकल टिकट जरूरी है।
जानिए टिकट का दर
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट के लिए टीम भी पहुंच गई है। और अब इसको देखते हुये टिकट का दर भी जारी कर दी गई है। बता दें कि, विंग ‘ए’ और ‘सी’ : 400 रुपये प्रतिदिन लोअर टीयर, विंग ‘बी’ और ‘डी’ : 500 रुपये प्रतिदिन लोअर टीयर, अमिताभ चौधरी पवेलियन नॉर्थ पवेलियन, प्रीमियम टेरिस : 700 रुपये प्रतिदिन, प्रेसिडेंट एनक्लोजर: 2000 रुपये प्रतिदिन, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 1500 रुपये प्रतिदिन, कॉरपोरेट बॉक्स : 1200 रुपये प्रतिदिन