पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए अपनी 12 साल पुरानी प्रेम कहानी को सार्वजनिक किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक युवती के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बताया कि उनका नाम अनुष्का यादव है। तेज प्रताप ने लिखा कि वे दोनों पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।
पोस्ट में तेज प्रताप ने स्वीकार किया कि वे दोनों बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं।”
देखिए तेज प्रताप यादव का वो पोस्ट
https://www.facebook.com/photo/?fbid=1277071740453251&set=a.541523724008060
हालांकि, तेज प्रताप की यह पोस्ट कुछ ही देर में उनके फेसबुक पेज से हटा दी गई, जिससे सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने वही पोस्ट दोबारा साझा की, जिससे यह साफ हो गया कि वे अपने रिश्ते को लेकर अब खुलकर सामने आना चाहते हैं।
यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कुछ लोग उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस घटनाक्रम को राजनीतिक चश्मे से भी देख रहे हैं।
फिलहाल, तेज प्रताप की यह पोस्ट फेसबुक पर फिर से मौजूद है और इसे हजारों लाइक्स, कमेंट्स और शेयर मिल चुके हैं।