नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के दौरान मोकामा पहुंचे। यहां उन्होंने बिना नाम लिए बाहुबली अनंत सिंह पर निशाना साधा। साथ ही छोटे सरकार के इलाके में यात्रा के दौरान घोड़े पर सवार दिखे।
इससे पहले बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव का जबरदस्त स्वागत किया गया। मंच पर सोने की मुकुट पहनाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से कहा कि इस बार डबल इंजन सरकार को फेंक देना है।
बख्तियारपुर में भीड़ जुटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। डांसर भी स्टेज पर मौजूद थी। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद बाढ़ के गुलाबबाग में चांदी का मुकुट पहनाया गया।
बीजेपी के प्रचार रथ पर हमला
वहीं, पटना से रवाना हुए भाजपा के प्रचार रथ पर राजद के कार्यकर्ताओं ने बख्तियारपुर में हमला कर दिया। इस दौरान चार प्रचार रथों में तोड़फोड़ किया गया है। उसके ड्राइवर को पीटा गया है। प्रचार रथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
ड्राइवरों ने बताया कि अपनी-अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान उन पर डंडे पत्थरों से हमले होते रहे, सभी वाहन चालक प्रचार रथ को टूटी हुई अवस्था में लेकर बख्तियारपुर से मोकामा पहुंचे। भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद से उन्होंने संपर्क किया।
मंगलवार को इसी प्रचार रथ को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।