जहानाबाद| रविवार को लखवार हाई स्कूल के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष हमला बोला। वोट अधिकार यात्रा का नाम सुनते ही वे भड़क उठे और कहा कि “इसके पहले से मैं यात्रा कर रहा हूं। जो मेरा नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा।”
तेज प्रताप ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने दावा किया कि वे जो कहते हैं, वही करते हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि “मैंने महुआ की जनता से मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था और मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया।”
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे उनके संगठन से जुड़ें। “मैं उनको टिकट दूंगा। कितनी सीटों पर चुनाव लड़ूंगा, इसका ऐलान समय आने पर करूंगा,” तेज प्रताप ने कहा।
अपने ही परिवार में साजिश का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि “मेरे परिवार में आरएसएस के लोग जयचंद की तरह लगे हुए हैं। उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से अलग कराया। बहुत से बहरूपिया जनता के बीच आएंगे और तोड़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको उनसे सचेत रहना है।”
उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें गोल्डन चांस दिया है और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। “भगवान ने कहा है कि अपनी पहचान खुद बनानी है, इसलिए गांव-गांव जाकर अपनी पहचान बना रहा हूं।”
सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। मंत्रियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
सामाजिक न्याय की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “सामाजिक न्याय गांव की पगडंडियों पर चलकर किया जा सकता है। हेलीकॉप्टर और एसी गाड़ी में बैठकर सामाजिक न्याय नहीं हो सकता। आज के नेता हेलीकॉप्टर में घूमते हैं और सामाजिक न्याय की बात करते हैं। मैं संकल्प ले चुका हूं कि गांव की पगडंडियों पर चलकर ही सामाजिक न्याय करूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि घोसी विधानसभा सीट से उनके उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ गांधी होंगे। उन्होंने कहा कि गांधी जनता के बीच रहकर उनके काम करेंगे और उनका फोन 24 घंटे चालू रहेगा। अगर जनता के काम नहीं होंगे, तो सीधे उनसे शिकायत की जा सकती है।