भागलपुर :जिले के गोराडीह प्रखण्ड के मोहनपुर गाँव के वार्ड दो में बुधवार को दोपहर भीषण आग लगने पर दस घर जलकर ख़ाक हो गया| सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं मिलने पर जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास मोहनपुर गाँव पहुंचकर आग से पिडित परिवारों से मुलाकात करते हुए उनके दुख :
दर्द को समझते हुए सीओ, मोबाइल पर बातचीत करते हुए आग से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की संतावना दी
दर्द को समझते हुए सीओ, विडिओ से दुरभाष पर बातचीत करते हुए आग से पिडित परिवारों को सहायता देने की बात कही| वही आग से पिडित परिवारों ने बताया कि बुधवार को दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक फुस के घर में आग लगने पर दस घर जलकर राख हो गया है| और सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं मिल पाया है, वही जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास ने बताया कि मोहनपुर गाँव में भीषण आग लगने पर दस घर जलकर राख हो गया है जो सरकार के द्वारा सहायता राशि अबतक नहीं मिल पाना यह तो दुरभाग्यपुर्ण है इसके लिए सीओ से दुरभाष पर बातचीत किया गया जो सरकार के द्वारा जल्द इन पिडित परिवारों को सहायता दिया जाएगा और तत्काल हमलोगों के द्वारा खाद सामाग्री के लिए सहायता राशि दी जा रहीं हैं| इस दौरान दर्जनों आग से पिडित परिवार मौजूद थे|
श्यामानंद की रिपोर्ट |