रोहतास: जिले में तेंदुआ की मौजूदगी के आज 5 दिन होने को है। लेकिन वन बिभाग कड़ी मशक्कत के बाद भी तेंदुआ को अब तक रेस्क्यू नही कर पाई है। ऐसे में इलाके के लोगो तरह तरह की चर्चा कर रहे है, ऐसे में अब गाँव के लोगों में दहशत बना हुआ है। बताया जाता है कि तेंदुआ के डर से लोग अपने अपने घरों में दुबके हुये है जिसके कारन गांव की सड़कें पर सन्नाटा छा गई है। दअरसल 5 दिन बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुआ को नही पकड़ पाई है। वन विभाग की टीम का दावा है, कि डालमिया नगर के चीनी फैक्टरी में तेंदुआ के पदचिन्हों के निशान पाए गए है जिसे लेकर कल पूरे दिन नेट व गन के साथ फैक्टरी के अंदर रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन तेंदुआ पकड़ में नही आ सका जिसके बाद अब बंद पड़े रोहतास उधोग समूह के अंदर बड़े से पिंजरे में बकरी का बच्चा डाल कर ट्रैप करने की कोशिश की गई।
वन विभाग रेस्क्यू के नाम पर कर रही है खानापूर्ति
स्थानीय ग्रामीण राहुल प्रकाश बताया, वन विभाग लापरवाह बना हुआ है रेस्क्यू के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कल अभियान जरूर चलाया गया था, परन्तु आज दिन भर वन विभाग के अधिकारी कही नही दिखे वह बताते है कि इलाके के लोग अफवाहों से परेशान है। बच्चे बूढ़े सभी घरों से निकलने में डर रहे है। तेंदुआ कही से दिख जाए तो हमला न कर दे ऐसे में लोग डरे सहमे है। बताते चले कि 30 जनवरी को डेहरी के पॉश इलाका कहे जाने वाले लाला कॉलोनी में एक शिक्षिका के घर में तेंदुआ होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मुहल्ले के लोगो में अफरा तफरी मच गई।
बाथरूम का भेंटीलेटर तोड़ भाग निकला तेंदुआ
स्थानीय लोगो ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू किया लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण और अंधेरे का फायदा उड़ा कर तेंदुआ बाथरूम का भेंटीलेटर तोड़ कर भाग निकला। वही अब डालमियानगर के चीनी फैक्ट्री में तेंदुआ होने की सूचना मिली तो फैक्ट्री में कार्यरत गार्ड ने खुद तेंदुआ को देखा और वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाने लगी लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग को तेंदुआ हाथ नही लगा है। बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा की वन विभाग की टीम तेंदुआ को ट्रैप कर पाती है या नही।
रिपोर्ट: रूपेश कुमार