भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार उनके साथ खूबसूरत अभिनेत्री आकांक्षा पुरी भी हैं। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म “अग्नि परीक्षा” की है, जिसमें वे दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे। फैंस इस नई जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री को लेकर तारीफों की धमाल मैच रही है। इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित द्वारा की गई है जिन्होंने पहले भी खेसारीलाल जी के साथ काम किया है। और साथ ही, इस फिल्म की शूटिंग अमेठी में हो रही है। “अग्नि परीक्षा” में खेसारीलाल और आकांक्षा की जोड़ी को साथ मैं देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और वे बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इसे लेकर खेसारीलाल यादव का कहना है कि, “आकांक्षा पुरी के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। उनकी ऊर्जा और अभिनय का तरीका इस फिल्म को और खास बना रहा है। ‘अग्नि परीक्षा’ एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को रोमांचित करेगी और हम दोनों की केमिस्ट्री को जरूर पसंद करेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म में मेरा किरदार और हमारी जोड़ी फैंस के दिलों में जगह बनाएगी।” खेसारीलाल ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस फिल्म में कुछ नया और खास देखने के लिए तैयार रहें, क्योंकि “अग्नि परीक्षा” उनकी अपेक्षाओं से कहीं अधिक होगी। सुर म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव हैं। डीओपी आर.आर. प्रिंस और फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं, जो एक मजबूत कहानी और दिलचस्प पटकथा के लिए जाने जाते हैं। वहीं, कृष्णा बेदर्दी के संगीत निर्देशन में गीतों का जादू बिखेरा जाएगा। फिल्म के गाने प्यारे लाल यादव, कुंदन प्रीत, यादव राज और कृष्णा बेदर्दी ने लिखे है। फिल्म में नीलम गिरी भी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सुशील सिंह, प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, ऋतु चौहान, सोनिया मिश्रा, विकास सिंह वीरप्पन, सोनू पांडे, दीपक सिंहा और अलीशा मिश्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। पी आर ओ रंजन सिंहा हैं।