खेसारीलाल यादव की हाल में ही रिलीज हुई फिल्म “राजाराम” का डांसिंग नंबर वन सॉन्ग “कमरिया लॉलीपॉप” दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रही है। यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ सारे लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुआ है। यह भोजपुरी गाना साल का सबसे बड़ा डांसिंग नंबर वन साबित हो रहा है। और यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज की शानदार आवाज़ ने इस गाने को और भी खास बना दिया है।इस गाने में खेसारीलाल यादव के साथ डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला भी अपनी शानदार अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। गाने में उनका और खेसारीलाल का तालमेल कमाल का है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। “कमरिया लॉलीपॉप” पूरी तरह से एक डांसिंग नंबर सॉन्ग है, जिसमें हाई-एंड प्रोडक्शन और क्लासी लेवल का म्यूजिक इसे और भी खास बना रहा है। अगर हम म्यूजिकली और विजुअली देखे तो यह गाना बेहतरीन है, जो यंग जनरेशन को खूब पसंद आ रहा है।
दर्शकों का मानना है कि यह साल के अंत के लिए सबसे बेहतरीन गाना है
गाने को पार्टी सॉन्ग का खिताब मिल रहा है, और दर्शकों का मानना है कि यह साल के अंत के लिए सबसे बेहतरीन गाना है। इसके लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक का है। गाने के कंपोजर आर के यादव, निर्देशक सूरज कटोच और कोरियोग्राफर गीता टम्टा हैं। फिल्म का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल हैं और आर आर प्रिंस भी शामिल हैं। फिल्म कल ही 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया है। गाने को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि “कमरिया लॉलीपॉप” एक ऐसा गाना है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। हमने इस गाने को बहुत ही बड़े लेवल पर शूट किया है, ताकि दर्शकों को एक हाई-एंड विजुअल एक्सपीरियंस मिले। खेसारीलाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से गाने को और भी खास बना दिया है। म्यूजिक, लिरिक्स और कोरियोग्राफी सभी बेहतरीन हैं, और हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के दिलों पर राज करेगा। गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म राजा राम के हर गाने खास हैं। चाहे वो चुम्मा चुम्मा हो, टाइटल ट्रेक हो या अब ये पार्टी सॉन्ग। इन सब गानों में सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी गाने बेहद खूबसूरत हैं और इसकी मेकिंग अत्याधुनिक तरीके से हुई है।