रोहतास: रोहतास जिले में आज डेहरी इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक पत्तल फैक्ट्री में तकरीबन 6 फ़ीट बड़ा जहरीला सांप मिलने से हड़कंप मच गई। आसपास मौजूद लोग बड़े सांप को देखकर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे ।
लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने जहरीले साँप को पकड़ा
बताया जा रहा है कि बीएमपी के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक पत्तल फैक्ट्री में आधे दर्जन महिला मजदूर काम कर रही थी, इसी दौरान फैक्ट्री में रखें पत्तल के रॉ मैटेरियल को जब वह हटाने लगी तब, एक बड़ा सा जहरीला सांप देखकर दर्जन भर महिलाओं के होश उड़ गए और वह डर के मारे इधर-उधर भागने लगी। जब इसकी खबर पत्तल फैक्ट्री के ओनर मनीष गुप्ता को मिली तो वह भागे- भागे फैक्टरी में पहुंचे और स्नैक स्नैचर अमर नाथ गुप्ता को बुलाया। जहरीले साँप को रेस्कयू करने में माहिर अपनी टीम के साथ अमर नाथ गुप्ता मौके पर पहुंचकर पत्तल फैक्ट्री में रेस्क्यू करना शुरू किया और लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने जहरीले साँप को पकड़ कर ही दम लिया।
खासकर पहाड़ी इलाके तिलौथू व रोहतास में साँप काटने की घटना ज्यादा होती हैं
स्नैक स्नैचर ने बताया कि यह सांप तकरीबन 6 फ़ीट गेंहूमन प्रजाति का हैं। यह दूधिया उजले रंग व काले रंग का होता हैं, जो काफ़ी जहरीला होता है। यह गनीमत थी कि किसी को इस सांप ने काटा नही, नही तो काटने के बाद समय से इलाज नही कराने पर कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती थी। वही उन्होंने बताया कि खासकर पहाड़ी इलाके तिलौथू व रोहतास में साँप काटने की घटना ज्यादा होती हैं, पर वहां के अस्पताल में एंटीवेनम मौजूद नही रहते हैं। ऐसे में जिले के डीएम से मांग है कि अस्पतालों में एंटीवेनम की तत्काल ब्यवस्था कराई जाये, ताकि सांप के काटने के बाद लोगो की जान बचाइ जा सके ।