दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगावा बधार में बुधवार को एक ही परिवार के तीन मासूम भाई की डूबने से मौत हो गई। खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों की हुई पहचान
मृत बच्चों की पहचान बाबूचक दुखी टोला निवासी मधु राय के पुत्र धीरज कुमार के 12 वर्षीय बेटे आयुष कुमार, उनके भाई सोनू राय के 10 वर्षीय पुत्र बजरंगी और 8 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे तीनों बच्चे घर से खेलने निकले थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई।
लोगों ने शव को बाहर निकाला
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों के कपड़े गोरगावा बधार में खेत के किनारे मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में उतरकर खोज शुरू की। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव गहरे पानी से बाहर निकाले गए।
जानकारी के अनुसार खेत में जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे गए थे, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।
विधायक ने जताया शोक
दानापुर विधायक गोपाल रविदास ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से मृतकों के परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।