भागलपुर: शहर में भोलानाथ फ्लावर पुल का कार्य प्रारंभ हो गया है। भोलानाथ पुल के पास के क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि हमें भोलानाथ फ्लाईओवर पुल से सटे आने-जाने के लिए रास्ता मुहैया कराई जाए जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने इंजीनियर की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया और फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से एक स्टील ब्रिज का निर्माण करने की कवायत शुरू की गई है। यह स्टील ब्रिज रेलवे की जो पुल है उसके ऊपर ही बनेगा अब शहर वासियों को खासकर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फ्लाईओवर के पास हो रहे कार्यों से लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भोलानाथ फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य जो चल रहा है जिससे कई लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है रोड काफी उबाल खबर है जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे एजेंसी को कड़े शब्दों में कहा कि उस जगह को 24 घंटे में दुरुस्त कराया जाए जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों को सामना न करना पड़े।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह