पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के लहरिया टोला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि NH-31 पत्थरों से पट गया और कुछ देर के लिए सड़क रणक्षेत्र में बदल गई।
पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की खबरों से इनकार किया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि फायरिंग भी हुई।
इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
दोनों पक्षों में विवाद हुआ था
दो दिन पहले दल्ली राय टोला में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर नाच-गान के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उसी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया।
थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। अभी तक दोनों पक्षों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। वहीं, दो दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया था।